फिल्म अभिनेता एवं सांसद रवि किशन इन दिनों चर्चा में हैं। रवि किशन ने हाल ही में संसद के मानसून सत्र में बॉलीवुड में ड्रग्स की समस्या और ड्रग माफियाओं का मुद्दा उठाया था जिसकी काफी चर्चा हुई थी। अब रवि किशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल रवि किशन को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। इसकी जानकारी खुद रवि किशन ने सोशल मीडिया पर दी। रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।
रवि किशन ट्वीट किया-‘आदरणीय श्रद्धेय योगीआदित्यनाथ महाराज जी। पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो वाई प्लस सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद करती है मेरी आवाज हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी।’
सोशल मीडिया पर रवि किशन का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में रवि किशन ने मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हमारे फिल्म इडंस्ट्री में इसकी (ड्रग्स) पैठ हो चुकी है। रवि ने यह भी कहा कि पाकिस्तान और चीन से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है तथा यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है। रवि किशन का यह बयान काफी चर्चा में था और उनके इस बयान पर दिग्गज अभिनेत्री व सांसद जया बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी।