अंजुल अग्रवाल को हाल ही में शूटिंग बाॅल फेडरेशन ऑफ इंडिया का चेयरमेन चुना गया है। देश भर से आए 65 प्रतिनिधियों में से उन्हें 60 प्रतिनिधियों ने अपना वोट दिया जिसके बाद उन्हें फेडरेशन का चेयरमैन घोषित किया गया। वह एचआरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशनंस के वाइस चेयरमैन हैं। इसके अलावा ऑल इंडिया एजूकेशन एंपावरमेंट फेडरेशन के उपाध्यक्ष भी हैं।
फेडरेशन के चेयरमैन चुने जाने के बाद शूटिंग बाॅल से जुडे़ खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में एक नहीं उम्मीद जगी है और माना जा रहा है कि इस खेल को आगे बढ़ाने में वे मील का पत्थर साबित होंगे।
‘हिन्दुस्थान समाचार’ ने विशेष बातचीत में अंजुल से उनकी कार्य योजनाओं को लेकर विस्तृत बाचतीत की। प्रस्तुत है उनकी की गई बातचीत के महत्वपूर्ण अंश-