मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सेन की आगामी फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ का नया पोस्टर और फिल्म का मजेदार ट्रेलर निर्माताओं ने बुधवार को जारी किया है। फिल्म के इस नए पोस्टर और ट्रेलर को अभिनेता मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। फिल्म के इस ट्रेलर को अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-‘सुंदर, सरल, सुशील और समझदार, मिलिए इंडिया के सबसे योग्य बैचलर उर्फ सूरज से सूरज पे मंगल भारी में इस दिवाली! ट्रेलर आ गया।’
फिल्म के इस ट्रेलर में दिलजीत मुंबई के रहने वाले सूरज सिंह ढिल्लो नाम के एक ऐसे युवक के किरदार में हैं, जिसे अपने लिए दुल्हन की तलाश है। लेकिन कही भी शादी की बात बन नहीं पाती है। फिल्म के इस ट्रेलर को अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी ट्विटर पर साझा किया है। मनोज बाजपेयी ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा-‘हर योग्य बैचलर का बैकग्राउंड चेक है इसकी जिम्मीदारी! मिलिए द नेशनल मैन ऑफ मिस्ट्री उर्फ मंगल से ‘सूरज पे मंगल भारी में इस दिवाली। ट्रेलर आ गया।’