बड़गाम जिले के चाडूरा इलाके में तीन दिन पहले सरकारी इनसास राइफल और मैगजीन लेकर फरार हुए एसएसबी के जवान अल्ताफ को आज राजौरी में पकड़ लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर री है।

उल्लेखनीय है कि बड़गाम जिले के चाडूरा इलाके में 13 अक्टूबर को एसएसबी का जवान अल्ताफ सरकारी हथियार के साथ  फरार हो गया था। उसका पता लगाने केे लिए तलाशी अभियान चलाया गया। राजौरी का रहने वाला अल्ताफ बड़गाम जिले के चाडूरा इलाके में एसएसबी की 14वीं वाहिनी में तैनात है। उसकी वाहिनी के कमांडेंट ने गत बुधवार की सुबह पुलिस को उसके फरार होने की सूचना दी थी। पूछताछ जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version