अक्तूबर महीने में पेट्रोल डीजल की दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. देशभर में एक बार फिर से भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर डीजल के भाव में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. ईंधन के दाम में लगातार चौथे दिन यह इजाफा हुआ है. ताजा वृद्धि के बाद वाहन ईंधन के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. दिल्ली में रविवार को प्रति लीटर पेट्रोल 102.39 रुपये पर चला गया जबकि डीजल के दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. पिछले आठ दिनों की बात करें तो डीजल के दाम में 2.15 पैसे की अब तक बढ़ोतरी हो चुकी है. कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह लगातार तेजी देखने को मिल रही है.