WB By election 2021 Result Live Updates: पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। तीनों सीटों में भवानीपुर एक हाई प्रोफाइल सीट है जहां टीएमसी की सुप्रीमो ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और सीपीएम के श्रीजीव विश्वास से है। भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काफी अहम है। आज के परिणाम से साफ हो जाएगा कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद के लिए बनी रहेंगी या नहीं। बता दें कि भवानीपुर के अलावा बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर में हुए उपचुनाव के परिणाम भी आएंगे। और भी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें अमर उजाला के साथ…

09:16 AM, 03-Oct-2021 बंगाल की तीनों विधानसभा सीटों पर पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी पश्चिम बंगाल की तीनों विधानसभा सीटों पर पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो चुकी है। ताजा जानकारी के अनुसार भवानीपुर में ममता बनर्जी 775 वोटों से आगे चल रही हैं, वहीं शमशेरगंज और जांगीपुर सीट पर भी टीएमसी को बढ़त हासिल है। 08:49 AM, 03-Oct-2021 पोस्टल बैलेट की हो रही है गिनती सबसे पहले पोस्टल बैलेट के गिनती हो रही है इसके बाद ईवीएम में पड़ी वोटों की गिनती शुरू होगी। 08:40 AM, 03-Oct-2021 अगर ममता उपचुनाव हार जाती हैं तो क्या होगा? ऐसे में अगर ममता उपचुनाव हार जाती हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना होगा और टीएमसी को सत्ता में बने रहने के लिए विधायक दल का नया नेता चुनना होगा। अगर टीएमसी किसी और को विधायक दल का नेता नहीं चुनती है तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है। 08:17 AM, 03-Oct-2021 क्या इतिहास दोहराएंगी ममता बनर्जी? 1970 में, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिभुवन नारायण सिंह उपचुनाव हार गए थे और बाद में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद 2009 में, झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन भी उपचुनाव में हार गए थे। सोरेन की हार के परिणामस्वरूप राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ममता त्रिभुवन नारायण सिंह या शिबू सोरेन की तरह इतिहास दोहराएंगी, जो मुख्यमंत्री रहते हुए उपचुनाव चुनाव हार गए थे। 08:16 AM, 03-Oct-2021 21 राउंड की मतगणना होगी बंगाल की हाई प्रोफाइल भवानीपुर सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इस सीट पर कुल 21 राउंड की मतगणना होगी। 08:11 AM, 03-Oct-2021 वोटों की गिनती शुरू पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव और मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर हुए चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। 08:04 AM, 03-Oct-2021 प्रियंका टिबरेवाल ने कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र बंगाल के भवानीपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने कलकत्ता हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखते हुए कहा है कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव परिणामों के बाद किसी भी तरह की हिंसा से निवारक उपाय करने का आग्रह किया है। 07:57 AM, 03-Oct-2021 ममता को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए चुनाव जीतना जरूरी बंगाल के भवानीपुर सीट पर टीएमसी की सुप्रीमो बनर्जी का मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और सीपीएम के श्रीजीव विश्वास से है। मुख्यमंत्री पद बरकरार रखने के लिए ममता को यह उपचुनाव जीतना जरूरी है। 07:30 AM, 03-Oct-2021 बंगाल उपचुनाव मतगणना Live: क्या ममता बनी रहेंगी सीएम? भवानीपुर समेत तीन सीटों पर वोटों की गिनती जारी पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। तीनों सीटों में भवानीपुर एक हाई प्रोफाइल सीट है जहां टीएमसी की सुप्रीमो ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और सीपीएम के श्रीजीव विश्वास से है। भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काफी अहम है। आज के परिणाम से साफ हो जाएगा कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद के लिए बनी रहेंगी या नहीं। बता दें कि भवानीपुर के अलावा बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर में हुए उपचुनाव के परिणाम भी आएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version