आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि पार्टी पत्थर कोचा बस्ती के लोगों के पुनर्वास के लिए पहल करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पुनर्वास की नीति पर कार्य करती है। किसी का आशियाना उजाड़ने से पहले उसको बसाया जाना चाहिए। वे पत्थर कोचा बस्ती के निवासियों की बातें सुनने के बाद बोल रहे थे। इससे पहले बिरसा चौक स्थित पत्थर कोचा के लगभग 300 महिला-पुरुषों ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर दीपक प्रकाश से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनायी। वहां के लोगों ने श्री प्रकाश को बताया कि बस्ती में 250 से अधिक घरों में लगभग 50 वर्षों से वे उस स्थान पर रहते आ रहे है। सभी का बिजली और पानी कनेक्शन भी है। जिसका विधिवत बिल भी वे देते आ रहे हैं। उन्होंने श्री प्रकाश से अपना आशियाना बचाने का आग्रह करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा। श्री प्रकाश ने आश्वस्त किया कि वे रेलवे के अधिकारियों से बात कर इसका हल निकालने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू,डॉ प्रदीप वर्मा, सुबोध सिंह गुड्डू, दीपक बंका, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, अशोक बड़ाइक, अमित कुमार, राहुल अवस्थी सहित कई उपस्थित थे।
पत्थर कोचा बस्ती के लोगों के पुनर्वास के लिए पहल करेगी भाजपा : दीपक प्रकाश
Previous Articleएसीबी ऑफिस से 300 मीटर दूर थाने में ले रहा था घूस डायरी मैनेज करने के लिए 20 हजार रुपये का किया था डिमांड
Next Article आने वाले दिनों में आपके घर की बिजली गुल हो सकती है
Related Posts
Add A Comment