नयी दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी की घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई का फैसला लिया है। चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच आज इस मामले की सुनवाई करेगी। बता दें कि इस घटना में चार किसान, एक पत्रकार समेत 8 लोगों की जान गयी है। इस घटना के बाद सभी विपक्षी पार्टियों ने उत्तर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। सभी दलों के लगभग सभी बड़े नेताओं ने लखीमपुर में अपनी उपस्तिथी भी दर्ज करायी है।
शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई कार्यसूची के अनुसार, चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और हिमा कोहली की तीन जजों की पीठ गुरुवार को लखीमपुर खीरी में हिंसा में मौत के कारण, शीर्षक वाले मामले की सुनवाई करेगी।
बता दें कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को कुछ किसान उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध में जुलूस निकल रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार वाहन से चार किसान कुचल गये। इस घटना के बाद उग्र हुए लोगों ने भाजपा के दो कार्यकतार्ओं और वाहन के चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हिंसा की इस घटना में एक पत्रकार की भी जान चली गयी।