भुरकुंडा (आजाद सिपाही)। भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर, बासल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पैगंबर मोहम्मद (स) के जन्मदिन पर रविवार को ईद मिलादुन्नबी का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर जुलुस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में शामिल हजारों लोग अपने हाथों में इस्लामी परचम लहराते चल रहे थे। नारा-ए-तकबीर और सरकार की आमद मरहबा आदि नारे से इलाका गूंजता रहा। नात-ए-नबी के तराने से माहौल सराबोर रहा। अंजुमन मुस्लेमीन कमेटी भुरकुंडा के तत्वावधान में मदरसा गुलशन-ए-रजा प्रांगण से जुलूस-ए-मोहम्मदी की शुरूआत हुई। इस जुलूस में मस्जिद कॉलोनी, शास्त्री चौक, साबिर नगर, बिरसा चौक, ऊपर धौड़ा, जवाहर नगर, सरदार कॉलोनी, सौंदा डी क्षेत्र के लोग शामिल हुए। यह जुलूस बिरसा चौक, भुरकुंडा बाजार, थाना चौक मेन रोड होते हुए अस्पताल कॉलोनी के आगे तक गई। वापसी में थाना के समीप मैदान में जलसा का आयोजन किया गया। जुलूस के दौरान तकरीर करते हुए जामा मस्जिद के इमाम सैयद आफताब हाफिज कादरी चिश्ती ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद (स) ने पूरी दुनिया को अमन और इंसानियत का पैगाम दिया। उनके सन्देश और बताए रास्ते पर अमल करके ही पूरी दुनिया में भाईचारगी फैलाई जा सकती है। जुलूस में पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, पूर्व मुखिया प्रदीप मांझी, सौंदा डी मुखिया उपेंद्र शर्मा, पंसस प्रतिनिधि डब्लू पांडेय, मौलाना अनवर हुसैन कादरी, अंजुमन सचिव सफदर अली, कारी सरफुद्दीन, हाफिज कुद्दुस, अलाउद्दीन मंसूरी, मो शमीम, मो सलाउद्दीन, मो शहजादा, मशकूर तौहिद सहित सैंकड़ों लोग शामिल थें। इधर चिकोर, लपंगा, महुआटोला के जुलूस में बारिक अंसारी, मो. यूनस, जिलानी अंसारी, आजाद अंसारी, रियाज अहमद, रईस अंसारी, मुबारक अंसारी, मुबारक, फैयाज अंसारी, शेरशाह आलम, शाहबान, असगर अंसारी, आलम अंसारी, सैफुल्लाह, सलीम अंसारी, सुल्तान अंसारी सहित सैंकड़ों लोग शामिल थें। वहीं बिरसा चैक भुरकुंडा में खीर की तकसीम गोसिया कमेटी भुरकुंडा के बैनर तले किया गया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर बड़े धूमधाम एवं खुशियों के साथ नबी साहब का जन्मदिन मनाया। मौके पर समशुल अंसारी, जियाउद्दीन, मुस्तकीम अंसारी, मेराज अंसारी, नसीमुद्दीन, अनवर हुसैन, हाजी नूर हासिम, अलाउद्दीन, गुलाम साबिर, आलम, सब्बीर, मुतुर्जा, अमान, नसीम, जावेद अख्तर, एजाज अहमद, मुतुर्जा मास्टर, मो फिरोज, मो अफरोज, मो साबिर, फैयाज, जावेद, हाजी सैमुद्दीन, सगिरुद्दीन, मो ताज, मो वारिस, जहीरुद्दीन, जाकिर, मुख्तार, जाहिद, मकसूद, हाजी मोइनउद्दीन, एजाज कुरैसी ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जनता दरबार फाउंडेशन ने नाश्ता और ठंडा पानी की व्यवस्था की ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जनता दरबार फाउंडेशन ने पोड़ा गेट के समक्ष रविवार को जुलूस में शामिल लोगों के लिए नाश्ता और ठंडा पानी की व्यवस्था की। कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के अध्यक्ष अक्षय कुमार, सचिव अब्दुल रज्जाक, उप सचिव मदन कुमार, अकाउंट हेड अभय सिंह, जयपाल कुमार, राजकुमार, रंजीत गुप्ता, सुमन कुमार, अमानत अली, हेमंत कुमार, नरेश कुमार, टिंकू शर्मा, धर्मेंद्र, नूरे आलम आदि का विशेष योगदान रहा।
भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस
Previous Articleपढ़ाई-लिखाई के साथ खेलकूद भी जीवन का अभिन्न अंग है : ममता देवी
Related Posts
Add A Comment