कुजू (आजाद सिपाही)। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर कुजू कोयलांचल व आस-पास के क्षेत्रों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी का शानदार जुलूस रविवार को निकाला। इस दौरान क्षेत्र के जामा मस्जिद कुजू चौक, अलफलाह कमिटि मुरपा, तोपा, बनवार, तोपा एलसीएच माइनस, डुमरबेडा, दिगवार, करमा, बोंगावार, रतवे आदि स्थानों में जुलूस निकाला गया। जो क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए मस्जिद पहुंचकर दरूदो सलाम व फातिहा खानी के साथ पूरी दुनिया में अमन व चैन के लिए दुआ किया गया। मौके पर मुरपा में इमाम साहब, राजद नेता मो गुलजार, सुजात अली, अयूब अली, नसीम अंसारी, मुस्तफा हुसैन, नूर मोहम्मद, दिलशाद हुसैन, मोनाजिर अंसारी, एनुष अंसारी, कासिम अंसारी, हासिम अंसारी, मुस्तकिम अंसारी, तौफिक अंसारी के अलावे कुजू जामा मस्जिद में सदर कयूम खान, सचिव मिन्हाज खान, अजहर खान, वारिस खान, हाजी अब्बास खान, कुजू पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार, कुजू दक्षिणी मुखिया राकेश कुमार मेहता, मोहसिन खान, बब्बन लल्लू, फिरदोस, राजू रहमान, राजा, हीरा, मुन्ना, जमालुद्दीन, असगर, गुड्डू खान, इम्तियाज मुन्ना, हाजी कलाम, मोहम्मद अहसान मंजर, गुलाम नबी, मो कलीम सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे। जुलूस को लेकर दंडाधिकारी के रूप में मांडू सीआई सुरेश प्रसाद वर्णवाल व कुजू ओपी के सअनि तलेबर महतो, लेखनाथ सिंह सदल बल मौजूद रहे।
Related Posts
Add A Comment