कोडरमा (आजाद सिपाही)। जिले के झुमरीतिलैया, कोडरमा और डोमचांच से लगभग 2 करोड़ रुपये बिग बाजार वाले ले गए। यहां के लगभग 2 हजार लोगों ने सस्ते सामान के चक्कर में 10-10 हजार रुपये जमा किए थे। इन्हें 12 हजार रुपये के सामान का वादा किया गया था। पर अब बिग बाजार की जगह स्मार्ट बाजार का बोर्ड लग गया है, बिग बाजार बिकने के बाद रिलायंस कम्पनी ने हर जगह स्मार्ट बाजार के नाम से कारोबार शुरू कर दिया। पर अब वैसे लोग जिन्होंने 10 हजार दिया था, बिग बाजार से सामान के लिए या फिरपने पैसे की वापसी के लिए भटक रहे हैं। ऐसा ही मामला यहां देखने को मिला जब डोमचांच महथाडीह की सरिता देवी (पति सुरेंद्र साव) अपने पैसे या सामान के लिए यहां पहुंची। उन्होंने बताया कि पहले कहा गया था कि 10 हजार जमा करने पर सामान मिलेगा, अब जब सामान लेने जाते हैं तो बताते हैं कि नयी कम्पनी आ गयी है। ना तो पैसे और ना ही सामान के लिए कोई जवाब मिलता है। मैनेजर तो पहले बात करते थे अब देखकर वहां से इधर उधर हो जाते हैं। ऐसे लगभग 2 हजार ग्राहक होंगे जिनसे 10-10 हजार रुपये लिए गए पर अब वैसे सभी ग्राहक भटकने को विवश हैं। कई ग्राहकों ने बताया कि जब बिग बाजार का सामान यहां से भेजा जा रहा था तब लोगों ने रोका था। तब इन्हें आश्वासन मिला था कि सबको सामान या पैसा वापस मिल जाएगा, पर कई महीनों के बाद अब हजारों ग्राहक ठगे महसूस कर रहे हैं।
सस्ते सामान की बात कहकर झुमरीतिलैया से 2 करोड़ ले गए बिग बाजार वाले
Related Posts
Add A Comment