रांची। रिम्स में तृतीय श्रेणी के पदों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन मांगा है। इसमें नियमित भर्ती के लिए कुल 30 पदों और बैकलॉग के लिए कुल 34 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है। योग्य अभ्यर्थी आगामी 1 नवंबर से आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर है। परीक्षा शुल्क का भुगतान 2 दिसंबर तक किया जा सकेगा। दोनों ही भर्तियों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित है। आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
नियमित भर्ती के कुल 30 पदों में से हेल्थ एजुकेटर के 1, महिला अधीक्षक के 1, स्टेनो-एकाउंटेंट के 1, एक्स-रे मैकेनिक के 1, ईसीजी टेक्नीशियन के 6, परफ्यूजनिस्ट के 2, डेंटल हाइजीनिस्ट के 1, रेडियोथैरेपी टेक्नोलॉजिस्ट के 2, एबीजी टेक्नीशियन के 4, टेक्निकल असिस्टेंट के 6, टेक्नीशियन (कैथलैब) के 5 पदों के लिए आवेदन शामिल हैं. वहीं, बैकलॉग के कुल 34 पदों में से लैब टेक्नीशियन के 9 पद, ऑपरेशन थियेटर में सहायक के 9, स्टेनोग्राफर के 4, एक्स-रे टेकनीशियन के 2, एक्यूपेशनल थेरापिस्ट के 1, रेडियोग्राफर के 1, वेंटिलेटर टेक्नीशियन के 1, डेंटल मैकेनिक के 5, भारी वाहन चालक के 1 और कलाकार के 1 पद का आवेदन शामिल हैं।