मेदिनीनगर। रेलवे स्टेशन पर शनिवार को सुनील यादव के ऊपर तेज़ाब फेंका गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद उसे इलाज के लिए मेदिनीनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक ज़िले के लेस्लीगंज थाना का रहने वाला बताया जाता है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लेटा हुआ था। इसी बीच किसी ने तेजाब फेंका और फरार हो गया। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं शहर थाना पुलिस भी मामले को संज्ञान में लेकर एसिड फैंकने वाले अज्ञात लोगों की तलाश में जुट चुकी है।