रांची। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर किया. इसके साथ ही उन्होंने स्टीयरिंग कमेटी का एलान भी किया. स्टेयरिंग कमेटी झारखंड प्रदेश कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को सदस्य नियुक्त किया गया है.

राजेश ठाकुर और आलमगीर आलम ने दी बधाई
सदस्य नियुक्त किए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि दोनों अनुभवी एवं कर्मठ नेता हैं दोनों के अनुभव का लाभ एवं मार्गदर्शन संगठन को मिलता रहेगा. बता दें कि कांग्रेस पार्टी में परंपरा है कि कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) भंग कर दी जाती है और पार्टी के कामकाज के संचालन के लिए सीडब्ल्यूसी की जगह स्टीयरिंग कमेटी बनाई जाती है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version