नयी दिल्ली (आजाद सिपाही)। भारत के एयरस्पेस से गुजरे इरानी विमान में सोमवार को बम की सूचना से हड़कंप मच गया। दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर से लेकर जोधपुर तक सरकार, एजेंसियों से लेकर इंडियन एयरफोर्स तक अलर्ट पर रहे। प्लेन करीब दो घंटे भारतीय एयरस्पेस में रहा। इरान से उड़ा यह विमान पाकिस्तानी एयरस्पेस के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था। बम की जानकारी मिलते ही विमान की निगरानी के लिए एयरफोर्स के सुखोई फाइटर जेट लगाये गये। इन फाइटर जेट्स ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी और पीछा करते हुए उसे भारतीय सीमा से बाहर छोड़ आये। एयरफोर्स ने बताया कि विमान का पीछा करते वक्त एक सुरक्षित दूरी बनाए रखी गयी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल को महान एयर की फ्लाइट में बम का इनपुट लाहौर से मिला था। हालांकि कुछ देर बाद इरानी एजेंसियों ने प्लेन में बम की बात को नकार दिया। इसके बाद विमान को चीन की ओर उड़ान जारी रखने की अनुमति दी गयी। विमान ने म्यांमार होते हुए चीन के ग्वांगझू में सेफ लैंडिंग की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version