रांची । कैश कांड में गिरफ्तार व्यवसायी अमित अग्रवाल ने झारखंड हाई कोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दाखिल की है। अमित अग्रवाल ने याचिका में ईडी की ओर से की जा रही कार्रवाई को गलत बताते हुए उन्हें राहत देने की गुहार लगाई है। व्यवसायी अमित अग्रवाल के अधिवक्ता शाहबाज अख्तर ने गुरुवार को बताया है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद वह हाई कोर्ट का रुख कर रहे हैं। न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है और हाई कोर्ट से उन्हें न्याय मिलेगा। इससे पूर्व अमित अग्रवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह कहा था कि पहले वह झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करें। वहां सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट आ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को ईडी ने पीआईएल मैनेज करने के लिए लाखों रुपये कैश लेनदेन में आरोपित बनाया है। फिलहाल, अमित अग्रवाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है।