नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल सीबीआई ने बुलाया है। केंद्र सरकार की एजेंसी सीबीआई कल उनको गिरफ्तार करेगी। उन्होंने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा था कि दिल्ली के अंदर एक्साइज में तथाकथिक 10 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। अब तक सीबीआई-ईडी कम से कम 500 अलग-अलग जगहों पर छापे मार चुकी है। अब हालत यह है कि छापेमारी की सूचना भी मीडिया को नहीं देते हैं। छापा मारने के बाद चुपचाप अपने घर चले जाते हैं।

भारद्वाज ने कहा कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सहित सैकड़ों जगह पर छापा मारे, लेकिन 10 हजार करोड़ में से क्या मिला ? इन छापेमारियों में पैसा, बेनामी संपत्ति सहित कुछ भी नहीं मिला। मनीष सिसोदिया के घर, गांव, बैंक लॉकर तक की तलाशी ली गई। लेकिन सीबीआई को कुछ भी नहीं मिला। मनीष सिसोदिया को कल जो गिरफ्तार किया जा रहा है, उसका लेना-देना एक्साइज पॉलिसी से नहीं है। उसका गुजरात चुनाव से लेना देना है। गुजरात में लोग परिवर्तन चाहते हैं।

भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। ऐसे में भाजपा घबराई हुई है। उनकी घबराहट हर जगह दिख रही है। मनीष सिसोदिया गुजरात चुनाव प्रचार को लेकर आने वाले एक महीने के कार्यक्रम तय हैं। गुजरात चुनाव प्रचार को रोकने के लिए कल मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version