जमशेदपुर। टेल्को थाना अंतर्गत सबुज कल्याण संघ के दुर्गा पूजा पंडाल के समीप अपराधियों ने रंजित सिंह उर्फ रंजीत सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि रंजित पर उस वक्त हमला किया गया जब वह अपनी बेटी को दुर्गा पूजा घुमाने के लिए टेल्को के सबुज कल्याण संघ स्थित पूजा पंडाल गया था। अपराधियों ने पहले रंजित से बातचीत की और फिर उसकी 13 साल की बेटी को पकड़ लिया। जब रंजित उसे बचाने गया तो उसपर फायरिंग कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। जबकि आसपास में पुलिस के जवान तैनात थे। सूचना पाकर परिजन घटना स्थल पहुंचे और घायल पड़े रंजित को तत्काल टीएमएच लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।

रंजित की बेटी तरण कौर ने पुलिस को बताया कि वो अपने पापा (रंजित) और एक साथी के साथ घर से दुर्गा पूजा घूमने निकली थी। सबुज कल्याण संघ के पास दो बाइक पर सवार होकर चार की संख्या में युवक आए और पापा से बातचीत करने लगे। इसी बीच उनमें से एक ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने लगे। जब पापा उसके पीछे आए और ले जाने तो उनपर गोली चला दी ।

पुलिस के अनुसार रंजीत अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। रंजित को पुलिस ने अप्रैल 2021 में परसुडीह से हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। इसके अलावा वह कई मामलों में जेल में बंद था। 22 सितंबर को ही वह जेल से बाहर आया था । घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार गणेश सिंह ने अमरनाथ सिंह गिरोह के सदस्य रंजित सिंह उर्फ रंजीत सरदार की हत्या कर की है।

एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि यह घटना पंडाल में नहीं हुई है और नहीं इसका दुर्गा पूजा पंडाल से कोई सम्बंध है। रंजित सिंह नाम का आदमी एक कुख्यात अपराधी था जो 22 सितंबर को जेल से निकला था। घटना में शामिल अपराधकर्मी की पहचान हो गयी है। पुलिस उन अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version