चतरा (आजाद सिपाही )। प्रतापपुर थाना पुलिस ने नशे के कारोबारियों के विरुद्ध बडी कारवाई करते हुए सोमवार के अहले सुबह 950 ग्राम ब्राउन सुगर जैसा पदार्थ को थाना क्षेत्र के जोगीयारा पंचायत के भलुवाही गांव से बरामद किया है। बरामद पदार्थ भलुवाही गांव निवासी सियाराम पासवान के बाउण्ड्री से बरामद किया गया। इस संबंध में प्रतापपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जोगीयारा पंचायत के भलुवाही गांव निवासी सियाराम पासवान के बाउणड्री के अंदर टायर में ब्राउन सुगर रखा है।सूचना कि सत्यतता की जांच करने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित कर मौके पर पहुंचकर करीब 950 ग्राम ब्राउन सुगर जैसा पदार्थ बरामद किया।इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।वही पुलिस ने सियाराम पासवान को पुछताछ के लिए थाना लाया गया था जिसका विरोध जोगियारा के ग्रामिणो ने किया था। और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे है। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के अलावे पुलिस निरीक्षक लव कुमार,थाना प्रभारी बिनोद कुमार, एसआई अखिलेश कुमार तथा एसआई जितेंद्र उरांव सहित जिला बल के जवान शामिल थे।