आजाद सिपाही संवाददाता
धनबाद। बरोरा थाना क्षेत्र के फुलारीटांड एरिया में देर रात दो युवकों को अपराधियों ने अंधाधुंध गोली मार कर घायल कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से गोली से घायल दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल युवकों का नाम विश्वजीत चक्रवर्ती तथा विकी कुमार है। इधर बरोरा थाना प्रभारी नीरज कुमार असर्फी अस्पताल पहुंचे और घायल युवकों का बयान लिया। गौरतलब है कि धनबाद जिले के बाघमारा में अवैध कोयले और लोहे के कारोबार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना एवं हिंसक झड़प लगातार घट रही है। यह घटना भी कोयले एवं लोहे के अवैध कारोबार में वर्चस्व को लेकर घटने की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दो युवकों पर फायरिंग की। इसमें एक युवक की कमर और दूसरे के हाथ में गोली लगी है। वहीं घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वजीतऔर विक्की रविवार देर रात अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों युवक को अपराधियों ने गोली मारी। घटना की सूचना मिलने पर बरोरा पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों घायलों को बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज करवाया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। यहां से धनबाद के अशर्फी अस्पताल में देर रात इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। फिलहाल दोनों इलाजरत हैं।