रांची | झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष को ईडी ने नोटिस भेजा है. इडी ने नोटिस जारी कर रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम के निर्माण से संबंधित टेंडर और निर्माण लागत का ब्योरा मांगा है. नोटिस में वर्ष 2009 से 2016 तक स्टेडियम में किये गये कार्यों और इसके टेंडर से संबंधित सूचनाएं देने के लिए कहा गया है. इन आठ वर्षों के दौरान जेएससीए को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) से प्राप्त राशि का भी हिसाब देने के लिए कहा गया है. नौ अक्तूबर को संपन्न भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के पूर्व इडी की नोटिस जेएससीए अध्यक्ष को प्राप्त हुई है. हालांकि, उनकी ओर से अब तक इडी को नोटिस का जवाब नहीं भेजा गया है.
जेएससीए स्टेडियम की पूर्व निर्धारित लागत 80 करोड़ थी, जो निर्माण पूरा होने के बाद 200 करोड़ से अधिक हो गयी थी. इडी से टेंडर की प्रक्रिया में गड़बड़ी और तीन गुना लागत बढ़ने की शिकायत की गयी थी. शिकायत में बीसीसीआइ से कई वर्षों के दौरान जेएससीए को मिली राशि में भी गड़बड़ी करने की बात कही गयी थी. स्टेडियम निर्माण की लागत में वृद्धि व बीसीसीआइ से मिलनेवाली राशि में गड़बड़ी करने से संबंधित मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है.