आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। बीती रात सैनिक बाजार स्थित करीम रेस्टोरेंट में प्रसिद्ध क्रिकेटर सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर ने डिनर का लुफ्त उठाया। समाजसेवी आरसी आलम पप्पू की अगुवाई में दोनों क्रिकेटर करीम रेस्टोरेंट पहुंचे अचानक अपने बीच इतने महान क्रिकेटरों को देख रेस्टोरेंट में पहले से मौजूद ग्राहक अवाक थे ।उन्होंने इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया । प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शमशेर आलम और होटल के संचालक मो जमाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनकी अगवानी की इस मौके पर कंप्यूटर व्यवसाई सरफे आलम और मेहर भाई मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
अतिथियों ने डिनर में मटन बड़ा मटन बिरयानी मटन कोरमा और चिकन रेशमी कबाब की जमकर तारीफ की उन्होंने अपने आवभगत से भाव विभोर होते हुए कहा कि आरसी आलम पप्पू की तरह ऐसा दोस्त मिला है जिसे मैं जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा। खाना खाने के बाद क्रिकेटरों ने आलम परिवार के सदस्यों के साथ रेस्टोरेंट सहित उ सैनिक बाजार परिसर का भ्रमण भी किया। सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर ने आलम परिवार की तीन छोटी बेटियों को अलीना आलिया और साफिया अपने संग बैठाकर खाना खिलाया। होटल संचालक मोहम्मद जमाल ने अतिथियों को रेस्टोरेंट का घूम घूम कर भ्रमण कराया सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर ने होटल की व्यवस्था और रखरखाव की जमकर तारीफ की।