मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विजयदशमी के अवसर पर पंजाबी -हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी की ओर से मोरहाबादी मैदान और श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति, अरगोड़ा द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले का वध कर असत्य पर सत्य और अन्याय पर न्याय के विजय का संदेश दिया।
सीएम हेमंत ने राज्यवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दो वर्षों के बाद इस बार सार्वजनिक रूप से दशहरा का भव्य आयोजन हुआ है। पिछले दो वर्ष कोविड-19 महामारी की वजह से दशहरा समेत तमाम पर्व त्यौहार का आयोजन प्रभावित हुआ था। जिस तरह सभी के सहयोग से कोरोना पर विजय प्राप्त किया, उसी के फलस्वरूप आज हम सभी बुराई पर अच्छाई के विजय का पर्व पूरे उमंग और उल्लास के साथ दशहरा मना रहे हैं। हम मिलजुल कर इस त्यौहार की खुशियां बांट रहे हैं।