रांची। राजधानी रांची के मेन रोड स्थित दुर्गा बाड़ी में बुधवार को विजयादशमी पर सिंदूर खेला का आयोजन हुआ। इसमें रांची और आसपास की महिलाएं शामिल हुईं। महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर देवी मां से सदा सुहागन रहने की प्रार्थना की।

दुर्गा बाड़ी के सिंदूर उत्सव में हिस्सा लेने पहुंची खुशी, प्रियंका और पूनम सहित अन्य महिलाओं ने कहा कि उन्हें दो वर्षों के बाद सिंदूर खेला में आने का मौका मिला है। क्योंकि, कोरोना की वजह से हम सभी एकजुट नहीं हो पा रहे थे। इस वर्ष माता रानी की कृपा से सिंदूर खेला का आयोजन हो पाया है। उन्होंने कहा कि विजयादशमी के मौके पर मां दुर्गा से वह परिवार और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं।

रूबी चक्रवर्ती ने कहा कि बांग्ला समुदाय के लिए सिंदूर खेला काफी महत्व रखता है। विजयादशमी पर मां की विदाई होती है। इसीलिए सिंदूर लगाकर मां दुर्गा से प्रार्थना करते हैं कि अगले वर्ष जल्दी आना और पूरे राज्य और परिवार में खुशी समृद्धि बनाकर रखना। उल्लेखनीय है कि राजधानी के मेन रोड स्थित दुर्गा बाड़ी में पिछले 140 वर्षों से सिंदूर खेला का आयोजन होता है और यहां का सिंदूर खेला काफी प्रसिद्ध और महत्त्व वाला माना जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version