सीएम ने जताया दुःख, मृतक परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

प्रयागराज । जनपद के हंडिया में गुरुवार सुबह प्रातः लगभग 6ः45 बजे एक टवेरा गाड़ी पलटने से पांच लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर प्रशासनिक अमला पहुंचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दि या है।

जनपद के ग्राम सराय लाल उर्फ शिवगढ़ थाना सोरांव से टवेरा गाड़ी (नंबर यूपी 78 बीक्यू 3601) से विंध्याचल दर्शन करने कई लोग जा रहे थे। हड़िया टोल प्लाजा से पहले बिजली के पोल से टकराने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिससे मौके पर 4 महिला और बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में रेखा (45) पत्नी संजय अग्रहरी, रेखा (32) पत्नी रमेश, कृष्णा देवी (70) पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल, कविता (36) पत्नी स्वर्गीय दिनेश एवं ओजस (01) हैं। घायलों में उमेश पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल, प्रिया पत्नी उमेश, गोटू पुत्री रमेश, ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि, चालक इरशाद समस्त निवासीगण शिवगढ़ हैं। सभी घायलों को सीएचसी उपरदहा भेजा गया है। जबकि सभी शवों को स्वरूपरानी अस्पताल भेजा गया। मौके पर पुलिस बल मौजूद है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version