अररिया । अररिया की रानीगंज थाना पुलिस ने आलू एयर भूसे के ढेर के अंदर छिपाकर ट्रक से तस्करी कर ले जाये जा रहे पांच सौ से अधिक कार्टन विदेशी शराब के खेप को पकड़ा है।पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार देर रात अररिया रानीगंज मार्ग में छतियौना के समीप नाकेबंदी कर कार्रवाई करते हुए पकड़ा। शराब को पश्चिम बंगाल से ट्रक पर लादकर अररिया के रास्ते तस्करी कर ले जाया जा रहा था।जब्त शराब की कीमत पचास लाख रुपये से अधिक की बताई जाती है।विदेशी शराब के साथ भारी मात्रा में केन बियर भी पकड़ा गया है। रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार की अगुवाई में रानीगंज थाना पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की।मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है,जिससे पुलिस शराब तस्करी से जुड़े बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है। मामले को लेकर जानकारी देते हुए रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से तस्करी कर अररिया रानीगंज के रास्ते शराब का बड़ा खेप देर रात जाने वाला है।जिसके बाद उन्होंने अररिया-रानीगंज मुख्य मार्ग में गितवास,छतियौना समेत अन्य स्थानों पर पुलिस की ओर से देर रात को ही नाकेबंदी कर हरेक गाड़ियों की जांच करनी शुरू कर दी।जिसके बाद राजस्थान नम्बर की ट्रक संख्या आरजे 23जीसी-4427 की तलाशी ली गयी तो आलू के बोरे और भूसे के ढेर के पीछे पांच सौ कार्टन से अधिक विदेशी शराब और बियर छिपाकर रखा हुआ था।तुरंत ही ड्राइवर को कस्टडी में लेते हुए गाड़ी को देर रात ही थाना लेकर आया गया।जब्त शराब की कीमत पचास लाख से अधिक आंकी जा रही है।

पुलिस ने छतियौना के समीप कार्रवाई करते हुए यह कामयाबी हासिल की।पुलिस शराब को ट्रक से अनलोड कर जब्त शराब की गिनती करने के साथ गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।पुलिस शराब तस्करी के धंधे में संलिप्त तस्करों को पता करने में जुटी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version