रांची। जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के आटा नूडल्स फैक्ट्री संचालक से दो करोड़ की लेवी मांगनेवाले चार पीएलएफआइ उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने की है। पुलिस ने पीएलएफआइ से जुड़े चार उग्रवादियों को रिंग रोड के समीप नयासराय में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।
कुछ दिन पहले मांगी थी रंगदारी
बता दें कि कुछ दिन पहले व्यवसायी पवन सिंह के मोबाइल में कॉल कर दो करोड़ की लेवी मांगी गयी थी। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी। शनिवार को पवन सिंह ने तुपुदाना थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
बाहर भागने की फिराक में थे उग्रवादी
पुलिस की दबिश से घबड़ा कर मंजूर आलम, तसलीम अंसारी, बल्लू रांची छोड़ कर बाहर भागने की फिराक में थे, इसी दौरान तकनीकी टीम को सूचना मिली कि तीनों ब्लू रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार से भागने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने तुपुदाना, नगड़ी से रिंग रोड की ओर जानेवाले मार्ग को सील कर दिया। एक-एक वाहन की जांच पड़ताल की जाने लगी। इसी बीच एक कार आते दिखी, जिसे पुलिस के जवानों ने घेर लिया। उसमें सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य उग्रवादी को भी गिरफ्तार किया है। इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।