आजाद सिपाही संवाददाता
चाइबासा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि खूंटी में ड्रैगन फ्रूट की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है। झारखंड से बाहर जाने के बाद ड्रेगन फूड के मूल्य की बढ़ोत्तरी हो जाती है। ड्रेगन फ्रूट को और विस्तार देने के लिए विशेष तैयारी सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को चाइबासा में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे राज्य में किया जा रहा है। कार्यक्रम का कैसे संचालन किया जा रहा है, उसे देखने और जानकारी लेने आपके बीच समय-समय पर आ रहा हूं। शिविर में विभिन्न योजनाओं से आपको जोड़ने के लिए योजनाओं को आपके दरवाजे तक भेज रहें हैं। राज्यवासी इसका लाभ लें।
लोगों के अनुरूप योजनाओं का सृजन:
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की बेटियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। पलायन करने की आवश्यकता नहीं। आप शिविर में आएं और योजना का लाभ लें। यहां के लोगों के अनुरूप योजनाओं का सृजन किया गया है। खेती बारी से लेकर स्वरोजगार तक की योजनाएं संचालित की जा रही है। सुखाड़ को देखते हुए योजना बनाकर पदाधिकारियों को आपके द्वार भेजने का कार्य कर रहें हैं। पशुपालन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। स्वरोजगार के दरवाजे भी खुले हैं। रोजगार सृजन योजना के जरिए युवा विभिन्न तरह के व्यवसाय कर सकते हैं। हर पंचायत में योजना का शुभारंभ होगा। समय पर पेंशन और समय पर मैनरेगा के श्रमिकों को होगा पारिश्रमिक का भुगतान। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत रोजगार देने का कानून बना चुके हैं। जल्द शिविर लगाकर इस कार्य को गति दी जाएगी। वनोपज के लिए बड़े पैमाने पर नियमावली बनाई है। एम एस पी तय करेंगे ताकि वनोपज को बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम में थे मौजूद:
इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता व जोबा माझी, सांसद गीता कोड़ा, विधायक दीपक बिरुवा, निरल पूर्ति, दशरथ गागराई, सुखराम उरांव, सबिता महतो और विधायक सोनाराम सिंकु के अलावा जिला के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।