मेलबर्न| टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मिली यादगार जीत के बाद हार्दिक पंड्या भावुक हो गए। इस स्टार ऑलराउंडर ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। आखिरी गेंद पर चार विकेट से जीतने के बाद हार्दिक ने मैच प्रेजेंटेटर जतिन सप्रू और इरफान पठान से खास बातचीत की। इस दौरान वह इमोशनल नजर आए। हार्दिक ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, ‘मैं अपने बच्चे से खूब प्यार करता हूं, लेकिन बच्चों के लिए शहर नहीं छोड़ सकता। हम दोनों भाई जब 6 साल के थे, तब एक शहर छोड़कर क्रिकेट करियर के लिए दूसरे शहर आए। ये बहुत बड़ी बात है।’ इतना बोलते-बोलते हार्दिक की डबडबाई आंखों से आंसू बहने लगे।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने अपने बाउंसरों से पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को हिला दिया था। बाद में 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 37 गेंद में अहम 40 रन बनाए। एक चौका और दो छक्का लगाया। गेम के हिसाब से अपने आक्रामक खेल को सिंगल-डबल वाला बनाया। पार्टनरशिप बिल्ड की। इससे पहले अपने चार ओवरों में उन्होंने तीन बल्लेबाजों को वापस भेजा था।