• राज्यों से टर्बाइन फ्यूल पर वैट कम करने की अपील

आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। देश के सभी नेशनल हाइवे पर अब हेलीपैड होंगे। इनका उपयोग इमरजेंसी कंडीशन में किया जा सकेगा। यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी। सिंधिया यहां नागरिक उड्डयन मंत्रालय की कांफ्रेंस के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सड़क परिवहन मंत्रालय के साथ बातचीत कर फैसला लिया गया है कि नये हाइवे पर हेलीपैड होने चाहिए, ताकि बुनियादी ढांचा तैयार हो सके। खासकर दूरदराज और पहाड़ी इलाकों में हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल बढ़ाने पर सरकार का जोर है।
सिंधिया ने असम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पंजाब सरकारों से अपने राज्यों में नागरिक उड्डयन क्षेत्र के डेवलपमेंट के लिए एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने का अनुरोध किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version