• ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
  • 42 योजनाओं की दी सौगात, 67 योजनाओं की रखी आधारशिला
  • पिछले 20 सालों में लोग केवल ठगे गये: हेमंत सोरेन
  • 1 लाख 96 हजार लाभुकों के बीच 104 करोड़ रुपये की बांटी परिसंपत्ति

अजय चौरसिया
चतरा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के लोग पिछले 20 सालों में सिर्फ ठगे गये। मजदूरों और किसानों को भुखमरी की स्थिति में ला कर खड़ा कर दिया गया। व्यवस्था को पूर्वर्ती सरकार ने बर्बाद कर दिया। हम उन्हें दुरुस्त कर रहे हैं। हमारी सरकार सिर्फ योजनाएं नहीं बना रही हैं, बल्कि उसे जन-जन तक पहुंचा रही है। आप इन योजनाओं से जुड़कर खुद सशक्त, स्वावलंबी और खुशहाल बने तथा राज्य के विकास में सहभागी बनकर उसे गति दें। मुख्यमंत्री बुधवार को चतरा में ‘आप की योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके मुख्यमंत्री ने 219 करोड़ 69 लाख 09 हजार 548 रुपये की लागत से 109 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही लगभग 1 लाख 96 हजार लाभुकों के बीच 104 करोड़ 02 लाख 42 हजार 51 रुपये की परिसंपत्ति बांटी।

सरकार 24 घंटे काम कर रही:
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपकी सरकार है और आपके दु:ख- दर्द, तकलीफ, परेशानी और का समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे काम कर रही है। आपको योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसे देखने के लिए ही इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं। पंचायतों में आयोजित हो रहे इन शिविरों की मुख्यालय के स्तर पर पोर्टल के माध्यम से समीक्षा की जा रही है। वरीय अधिकारियों को भी विशेष रूप से शिविरों का निरीक्षण करने के निर्देश दिया गया है।

स्कूली बच्चियों को समर्पित है किशोरी समृद्धि योजना:
मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लांच किया गया। यह योजना स्कूली बच्चियों को समर्पित है। इस योजना से 9 लाख बच्चियों को जोड़ने का लक्ष्य है। अब स्कूलों में शिविर लगाकर बच्चियों को किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया जाएगा। वही, छात्रवृत्ति की राशि में तीन गुना तक इजाफा किया गया है। इसके अलावे छात्रावासों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यहां चौकीदार और रसोईया होंगे। निजी विद्यालय की तर्ज पर मॉडल स्कूल खोले रहे हैं। यहां बच्चों को निशुल्क अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा की किसानों -मजदूरों को अब अपने बच्चे -बच्चियों के पढ़ाई -लिखाई की चिंता करने की जरुरत नहीं है। आप अपने काम करें। आपके बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा सरकार ले रही है।

सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदम से कराया अवगत:
मुख्यमंत्री ने जनहित मेंं सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकार सुखाड़ से निपटने का उपाय कर रही है। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रोजगार, किसान-पशुपालकों के लिए पशुधन, स्वरोजगार आदि बातों का जिक्र किया।

कार्यक्रम में थे मौजूद:
इस मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक उमा शंकर अकेला व अंबा प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी, नगर पर्षद अध्यक्ष गुंजा देवी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं की:
● चतरा जिला समाहरणालय का नया भवन बनाया जाएगा।
● चतरा जिले में भी स्थापित आईटीआई में अगले सत्र से पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी।
● वैसे इलाके जहां खनन कार्य के लिए जमीन का अधिग्रहण हो चुका है या हो रहा है अथवा होना है और जिसमे विस्थापितों को अबतक मुआवजा नही मिला है , उन सभी मामलों में भूमि अधिग्रहण नीति-2013 में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य के आधार पर मुआवजा का भुगतान होगा।
● बड़कागांव विधानसभा इलाके के जिन पंचायतों को चतरा नगर पर्षद में शामिल किया गया है, उन्हें फिर से पंचायत में शामिल किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version