शिमला । हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी लंबे इंतजार के बाद आज रविवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। एआईसीसी प्रवक्ता व हिमाचल कांग्रेस की मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने बताया कि पहले चरण में 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। शेष 11 उम्मीदवारों की सूची भी जल्द जारी होगी।

दिल्ली में शनिवार देर शाम तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 11 सीटों पर टिकट चयन में अभी भी पेंच फंसा है। पार्टी नेतृत्व प्रथम चरण में उन सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर देगा, जो निर्विवाद हैं और जिन पर सर्वसम्मति बन गई है। जिन 11 सीटों पर राजनीतिक समीकरण साधने की रणनीति या दूसरे कारणों से असमंजस है, उन पर केंद्रीय चुनाव समिति प्रदेश के नेताओं के साथ एक बार फिर से मंथन करेगी। उसके बाद ही इन पर फैसला किया जाएगा। राज्य में 12 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए 17 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें कि कांग्रेस में टिकट चयन को लेकर खूब घमासान मचा है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के निधन के बाद इस बार कोई बड़ा चुनावी चेहरा नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version