भोपाल । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार दोपहर करीब 12 बजे विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। यहां राजा भोज विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी आत्मीय अगवानी की। गृहमंत्री अमित शाह कुछ ही देर में लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। जहां हिंदी माध्यम से मेडिकल पाठ्यक्रम की पढ़ाई का शुभारंभ करेंगे। केन्द्रीय मंत्री शाह यहां एमबीबीएस के तीन वर्ष की पुस्तकों का विमोचन करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि- `मध्य प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। केंद्रीय गृहमंत्री व संसदीय राजभाषा समिति के अध्यक्ष अमित शाह जी के कर कमलों से आज मध्यप्रदेश में एक नया इतिहास रचा जायेगा। मातृभाषा हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई का मार्ग प्रशस्त होगा। झीलों की नगरी भोपाल में आपका हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं।’
उन्होंने कहा कि `मध्य प्रदेश के लाखों लाख वह बच्चे जो प्राथमिक में अंग्रेजी माध्यम से नहीं पढ़े, उनकी जिंदगी में एक नया सवेरा हो रहा है। जो प्रतिभाशाली होने के बाद भी केवल अंग्रेजी का ज्ञान न होने के कारण कुंठित होते थे, प्रतिभा को प्रकट नहीं कर पाते थे। हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई की सुविधा मिलने से न केवल हमारे हिन्दी भाषी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा, अपितु हमारी मातृभाषा भी प्रतिष्ठित होगी। हिन्दी का सम्मान देश ही नहीं, विश्व में मान और गौरव बढ़ेगा।’ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल के बाद ग्वालियर पहुंचेंगे और यहां एयरपोर्ट टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि- `केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के कर कमलों से कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की उपस्थिति में एयरपोर्ट टर्मिनल का शिलान्यास होगा। ग्वालियर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है।’