रांची | टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। रांची में मिली इस जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी है। साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम के बल्ले से निकले। उन्होंने 89 बॉल में 79 रन की पारी खेली। वहीं, रीजा हेन्ड्रिक्स ने 76 बॉल में 74 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी ओवरों में एक बार फिर डेविड मिलर ने अच्छी बल्लेबाजी की और 35 रन बनाये। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर ने 1-1 विकेट मिला।
जवाब में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार पारियों के दमपर टीम इंडिया को जीत मिली। अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 111 बॉल का सामना किया और 113 रन की पारी खेली। वहीं, ईशान ने मैच में 93 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के निकले। दोनों के बीच 161 रनों की साझेदारी हुई।
ईशान किशन की शानदार पारी, लेकिन शतक नहीं बना पाये
दूसरे वनडे में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आये ईशान किशन ने अपने ग्राउंड में धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 84 बॉल में 93 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के निकले। वो 7 रन से अपना पहला वनडे इंटरनेशनल शतक नहीं बना पाए। किशन ने श्रेयस अय्यर के साथ 155 बॉल में 161 रन की साझेदारी निभाई।