रांची। झारखंड सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग किया है। इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार देर रात अधिसूचना जारी की है। आईपीएस सुरेंद्र कुमार झा को आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) का एसपी बनाया है जबकि पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे सुनील भास्कर को झारखंड सशस्त्र पुलिस बल (जैप) का डीआईजी बनाया गया है। इनके अलावा धनंजय कुमार सिंह को जैप 10 का एसपी बनाया गया है जबकि जैप 10 में समादेष्टा के पद पर पदस्थापित संध्या रानी मेहता को सीआईडी रांची का एसपी बनाया गया है।
चार IPS के तबादले, एटीएस के एसपी बने सुरेंद्र झा
Previous Articleरूस की धमकी : यूक्रेन को नाटो में शामिल करने पर छिड़ेगा विश्वयुद्ध, 40 शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले
Next Article पटना के बिल्डर गब्बू सिंह के ठिकानों पर आइटी का छापा
Related Posts
Add A Comment