रांची। झामुमो केंद्रीय समिति की एक दिवसीय विस्तारित बैठक शुक्रवार को सोहराय भवन में हुई। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में जिला सचिव, जिला अध्यक्ष, प्रखंड सचिव और अध्यक्ष शामिल हुए हैं। पार्टी के सारे सांसदों, विधायकों व नेताओं को स्पष्ट तौर पर कहा गया कि सरकार के काम को एक-एक जनता तक पहुंचायें। इसको लेकर सारे नेताओं को टास्क दिया गया। कहा गया कि सभी जिलों व प्रखंडों में अध्यक्ष लगातार बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करें। ताकि, ये पता चल सके कि योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंच पा रहा है या नहीं। इसके अलावा बैठक में राज्य सरकार की उपलब्धियों को निचले स्तर तक पहुंचाने की भी बात कही गयी। नेताओं और कार्यकतार्ओं को कहा गया कि वे हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें। उन्हें यह भी कहा गया कि राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए कभी भी चुनाव में जाने की संभावना बन सकती है और तैयारी भी इसी स्तर पर होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले की जो सरकार थी न ही उसकी आवाज ही लोगों तक पहुंचती थी और न ही नजरें पहुंचती थी। योजनाओं के नाम पर केवल खानापूर्ति होती रही। लेकिन, आज झामुमो लोगों की समस्याओं को नजदीक से जानता है। इसी उद्देश्य को लेकर सरकार काम कर रही है। आपका अधिकार, आपके द्वार आपकी सरकार-2 पर भी हुई चचार्मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपका अधिकार, आपके द्वार आपकी सरकार फेज वन बहुत ही सक्सेसफुल चलाया गया था। लगभग 35-40 लाख आवेदन भी प्राप्त हुए थे और टाइम टू टाइम इन आवेदनों का हम लोगों ने सफलतापूर्वक सुनवाई की गयी थी और पूर्व की तरह पूर्व की अनुभव को ध्यान में रखते हुए उसमें भी जो कमी रही उसका ध्यान देने जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस बार आपके विचार आपका अधिकार, आपके द्वार आपकी सरकार फेज-2 पर भी नेताओं संग चर्चा की। कहा कि यह योजना ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में कारगर होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड प्रदेश में जो मौजूदा सरकार की जो स्थिति है उस स्थिति निपटने में भी यह योजना काफी कारगर साबित होगा। पूरी योजनाबद्ध तरीके से इस कार्यक्रम को धरातल पर उतारा जाएगा और यहां के जनमानस को इसका लाभ मिलेगा।
झामुमो की बैठक: हेमंत ने पार्टी नेताओं से कहा- हर परिस्थिति से निपटने को रहें तैयार, झारखंड में कभी हो सकता है चुनाव
Related Posts
Add A Comment