नैरोबी । केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो के बेहद करीबी डेनिस इटुंबी ने दावा किया है कि चार माह से लापता दो भारतीयों की हत्या कर दी गई है। इसका आरोप उन्होंने आपराधिक जांच निदेशालय (डीसीआई) के भंग की जा चुकी इकाई एसएसयू पर लगाया है। डेनिस ने कहा है कि जुल्फिकार अहमद खान और उसके दोस्त मोहम्मद जैद सामी किदवई ने रुटो के राष्ट्रपति चुनाव अभियान की सफलता में बड़ा योगदान दिया था। वे केन्या क्वांजा डिजिटल अभियान टीम का हिस्सा थे। केन्याई अखबार द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में दोनों भारतीयों के लापता होने के पीछे डीसीआई की इकाई एसएसयू का हाथ होने का पता चलने पर राष्ट्रपति ने एसएसयू को भंग करने का आदेश जारी किया था।एसएसयू पर कई लोगों की हत्याओं के आरोप है।
द नेशन के मुताबिक संगठन में काम करने वाले कुल 21 जासूसों को शुक्रवार को नैरोबी में आंतरिक मामलों की इकाई (एसएसयू) मुख्यालय में बुलाया गय। वहां दोनों की हत्या किए जाने की जानकारी मिली। उल्लेखनीय है कि जुल्फिकार अहमद खान और उनके दोस्त मोहम्मद जैद सामी किदवई, मोम्बासा रोड से एक स्थानीय टैक्सी चालक निकोडेमस मवानिया के साथ लापता हो गए थे। तीनों को आखिरी बार 23 जुलाई की रात वेस्टलैंड्स में एक नाइट क्लब में जाते हुए देखा गया था।