रांची। महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने गुरुवार को विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया। मेयर ने मधुकम तालाब, चुटिया नायक तालाब, तेतरी टोली तालाब, स्वर्णरेखा नदी छठ घाट, नामकुम छठ घाट, घाघरा स्वर्णरेखा नदी छठ घाट, धुर्वा डैम सहित अन्य घाट का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कुल 67 छठ घाट हैं। लगभग सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई से संबंधित कार्य पूरे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिन तालाबों और जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है, वहां छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बांस-बल्ली लगाकर रेड रिबन लगाए जाएंगे, ताकि छठ व्रती या श्रद्धालु गहरे पानी की ओर न जाएं। उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर शुद्धता के लिए शुक्रवार से चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू किया जाएगा। साथ ही छठ घाटों पर विद्युत व्यवस्था भी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर से सभी छठ घाट व्रतियों के लिए तैयार हो जाएंगे। गहरे जलाशयों एवं तालाबों में जिला प्रशासन के सहयोग से एनडीआरएफ की टीम की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि किसी प्रकार की घटना होने पर गोताखोरों के सहयोग से बचाव किया जा सके।