आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड में इडी की कार्रवाई तेज है। अब तक इडी ने कई लोगों पर अपना शिकंजा कसा है। अब इडी के निशाने पर बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो आ गये हैं। उन पर दर्ज विभिन्न मामलों को लेकर इडी ने रिपोर्ट की मांग की है। इडी के डिप्टी डायरेक्टर के क्षितिज गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय आइजी मानवाधिकार को पत्र लिख कर रिपोर्ट मांगी है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी से ढुल्लू पर दर्ज केस को लेकर कोर्ट में समर्पित डिटेल की मांग की है। एसपी से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है, ताकि आगे की कार्रवाई जल्द हो सके।
भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं
दरअसल, इडी को ढुल्लू महतो के बारे में भ्रष्टाचार सहित अन्य आरोपों के बारे में शिकायत मिली है। इसलिए इडी ने ढुल्लू पर दर्ज अलग-अलग मामलों की रिपोर्ट मांगी है, ताकि स्पष्ट हो सके कि शिकायक में कितनी सच्चाई है। इडी के डिप्टी डायरेक्टर ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है और पुलिस मुख्यालय ने जिलों के एसपी से सभी दर्ज मामलों की डिटेल सौंपने को कहा है।