समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि दी।
इटावा। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सैफई नुमाइश पंडाल के मंच पर रखा गया था । पंडाल में लाखों की संख्या में भीड़ थी । भीड़ में मौजूद हर शख्स की आंखों में आंसू थे । अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, लालू यादव, वरुण गांधी, मेनका गांधी, हेमंत सोरेन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होने के लिए सैफई पहुचें थे ।