गोड्डा। जिले के महागामा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत काम कर रहे ईसीएल की राजमहल परियोजना में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव पर महाप्रबंधक प्रभारी आरसी महापात्रा के नेतृत्व में सोमवार को राजमहल परियोजना परिवार ने ”रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के तहत एकता दौड़ का आयोजन किया। इस अवसर पर राजमहल क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय से राजमहल ओसीपी कार्यालय तक तमाम अधिकारियों ने इस एकता दौड़ में भाग लिया तथा लोगों को एक साथ मिलकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी ने बताया कि जिस वक्त भारत अलग-अलग सूबों में विभक्त था आयरन मैन पटेल ने सबों को एक सूत्र में बांधने के लिए जिस प्रकार से काम किया वह अतुलनीय है। उन्होंने तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक साथ मिलकर काम करने तथा इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया।

उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते हुए इस खनन परियोजना को भी आगे बढ़ाने में अपना सहयोग करें। एकता दौड़ में परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीयों ने भाग लिया। भाग लेने वाले अधिकारियों में महाप्रबंधक परिचालन प्रदीप कुमार नायक, क्षेत्रीय कार्मिक महाप्रबंधक एसके प्रधान, एस के मिश्रा, सुधीर अग्रवाल, शशि प्रभा हांसदा, इंद्रजीत कुमार के साथ-साथ नरेंद्र उपाध्याय, वंदना झा, संदीप कुमार, आनंद पंडित आदि शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version