मुंबई । महाराष्ट्र के राज्य उत्पादन विभाग (इक्साइज) के मंत्री शंभू राजे देसाई ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रकांपा) को अगले 15 साल तक सत्ता तक नहीं पहुंचने देंगे। उन्होंने कहा कि राकांपा सत्ता के बिना नहीं रह सकती, इसीलिए सत्ता से जाने के बाद वह तड़प रही है।
शंभूराजे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार जनहित के निर्णय ले रही है। इसके बाद भी राकांपा नेता सरकार के विरुद्ध बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राकांपा किसानों को लेकर सरकार पर आरोप लगा रही है जबकि पिछली सरकार में भी किसानों की स्थिति ऐसी ही थी। देसाई ने कहा कि सच्चाई पर नजर डालें तो राकांपा अधिक समय तक सत्ता से दूर नहीं रह सकती। इन लोगों ने उद्धव ठाकरे को लेकर अनैतिक सरकार बनाई थी, जो गिर गई। सत्ता न होने से यह लोग मायूस हो रहे हैं लेकिन हम अगले पंद्रह साल तक राकांपा को सत्ता में नहीं आने देंगे।
देसाई ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि उनके सिर्फ चौबीस मिनट के दौरे से किसानों को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है, सरकार किसानों को हर तरह की मदद कर रही है।