बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच खीच-तान लगातार जारी है। नीतीश कुमार द्वारा शनिवार को लगाये गये गंभीर आरोप पर पलटवार करते हुए प्रशांत किशोर ने कि नीतीश कुमार पर अब धीरे-धीरे उनकी उम्र का असर दिखने लगा है। वे अकेले पड़ गये हैं, जिस कारण से वह कहना कुछ चाहते हैं लेकिन कुछ और बोलते हैं। वे कह रहे हैं कि मैं भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहा हूं फिर खुद ही कहते हैं कि मैंने उन्हें कांग्रेस के साथ जेडीयू को विलय करने के लिए कहा। मैं अगर भाजपा के एजेंडे पर काम करूंगा तो कांग्रेस और जेडीयू को मजबूत करने के लिए उन्हें एक साथ विलय करने को क्यों कहूंगा।
बता दें कि कल नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि एक बार प्रशांत मेरे पास आये थे और पार्टी को कांग्रेस में विलय के लिए कह रहे थे, मैंने मना कर दिया। उन्होंने कहा, इन लोगों को कोई ठिकाना नहीं। आज भाजपा के साथ हैं कि कहीं केंद्र में जगह मिल जाए। इसीलिए ये हम सब का विरोध कर रहे हैं।