नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ गुजरात (एकता नगर, केवड़िया) में यूएनएसजी मिशन ‘लाइफ’ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) पुस्तिका, लोगो और टैगलाइन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि नवंबर 2021 में ग्लासगो में कॉप-26 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लाइफ की अवधारणा पेश की थी। उन्होंने विश्व समुदाय के आग्रह किया था कि पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी संसाधनों का बेजा इस्तेमाल न किए जाए। जलवायु कार्रवाई और सतत विकास लक्ष्यों की प्रारंभिक उपलब्धि को प्रदर्शित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों में मिशन ‘लाइफ’ भारत की हस्ताक्षर पहल होगी। प्रधानमंत्री ने गुटेरेस के साथ एकता नगर केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर मुलाकात की और सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने उनके साथ यहां द्विपक्षीय बैठक भी की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version