गांधीनगर (आजाद सिपाही)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात के दौरे पर हैं। पीएम ने अडालज में मिशन स्कूल आॅफ एक्सिलेंस का शुभारंभ किया। इस दौरान वह स्कूल में बच्चों संग क्लास रूम में बैठे दिखे। मोदी ने कहा कि अब शिक्षा व्यवस्था स्मार्ट हुई है। गुजरात की शिक्षा व्यवस्था सुधरी है। दो दशक में गुजरात में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। 20 साल पहले 100 में से 20 बच्चे स्कूल ही नहीं जाते थे। यानी पांचवां हिस्सा शिक्षा से बाहर रह जाता था। जो बच्चे स्कूल जाते थे, उनमें से बहुत सारे आठवीं तक पहुंचते ही स्कूल छोड़ देते थे। उसमें भी दुर्भाग्य यह था कि बेटियों की स्थिति तो और खराब थी। पहले बेटियों को स्कूल नहीं भेजा जाता था। इससे पहले पीएम ने गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो-22 का उद्घाटन किया। साथ ही उत्तरी गुजरात के दीसा में वायु सेना की 52वीं विंग के नये एयरबेस की आधारशिला रखी।