रांची। अग्रवाल सभा द्वारा मारवाड़ी समाज एवं संपूर्ण अग्रवालों का 28वां सामूहिक विवाह का आयोजन 4-5 नवंबर को महाराजा अग्रसेन भवन में होगा। मुख्य संयोजक भागचंद पोद्दार ने कहा कि सामूहिक विवाह में भाग लेने के लिए विवाह योग्य युवक (21 वर्ष या उससे अधिक) एवं युवती (18 वर्ष या उससे अधिक) के अभिभावकों को 3000 रुपये जमा कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। निबंधन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक है।

वर-वधू को वैवाहिक प्रमाण पत्र के साथ उपहार भी
भागचंद ने बताया कि इस दो दिवसीय पुनीत आयोजन में विवाह के संपूर्ण नेगचार जैसे मेहंदी, हल्दात, तेलबान, चाकभात, कोरथ, वरमाला, स्वागत समारोह, फेरा और विदाई समेत समस्त कार्य रीति-रिवाज से किया जाता है। वर-वधू को सभा की ओर से उपहार स्वरूप स्टील अलमारी, बर्तन सेट, हाथ घड़ी, पॉली पाजेब, नथ, मंगटीका, चार साड़ी, चुन्नी-घाघरा, सिलाई मशीन, आयरन के अलावा समाज के दाताओं द्वारा भेंट दी जायेगी। साथ ही वर यात्रा, नगर भ्रमण बैंडबाजे के साथ धूमधाम से किया जाता है। सभा की ओर से आवास और भोजन की व्यवस्था के साथ, वैवाहिक प्रमाण पत्र अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version