गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले में शादी रचा कर नाबालिग लड़की को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पचंबा पुलिस ने तीन महिला सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजे जाने वाले आरोपियों में चार आरोपी मध्यप्रदेश, दो राजस्थान, तीन बिहार और तीन आरोपी गिरिडीह जिले के गावां और बेंगाबाद के रहने वाले हैं। इस घटना की जानकारी एएसपी हरीश बिन जामा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
एएसपी ने बताया कि 5 जुलाई को पचंबा थाना क्षेत्र के नारोबाद गांव से एक 12 वर्षीय नाबालिग गायब हो गयी थी। 14 जुलाई को नाबालिग की मां ने थाने में शिकायत की थी। मामले की पड़ताल में पता चला कि एक गिरोह का इसमें हाथ है। फिर कांड संख्या 90/022 धारा 363/365/34 के तहत मामला दर्ज कर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस दौरान गुप्त सूचना पर मीर होटल में छापेमारी कर मीना देवी, प्रीति कुमारी और उसके सहयोगी ललिता कुमारी, भोला दास उर्फ भोला कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ में भोला दास उर्फ भोला कुमार ने बताया कि नाबालिग की हम लोगों ने बिहार के गया जिला निवासी शंकर चौधरी से शादी करा दी, जो उसे राजस्थान में बेचने की तैयारी में हैं।
इस घटना को लेकर गिरिडीह जिले में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि इसी तरह गिरोह के द्वारा सुदूरवर्ती इलाकों में रह रही आदिवासी नाबालिग बच्चियों को लालच और प्रलोभन तो कभी शहरों में नौकरी दिलाने के नाम पर उन्हें झांसे में लेकर बेच दिया जाता है। इस प्रकार लगातार मानव तस्करी का धंधा गिरिडीह जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में फल फूल रहा है। कभी-कभी तो थाने में शिकायत करने के बावजूद मामला फाइलों में सिमट कर रह जाता है।
झूठी शादी रचा कर नाबालिग लड़कियों को बेचनेवाले गिरोह का खुलासा, 3 महिला समेत 12 सदस्य अरेस्ट
Related Posts
Add A Comment