रांची। सोमवार को हिंदपीढ़ी पूजा कमिटी वैशाखी संघ के पूजा पंडाल में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और भाजपा नेता राजीव रंजन मिश्रा पूजा में शामिल हुए। पूजा पंडाल में आये अतिथियों का स्वागत राहुल सिन्हा चंकी और समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। सोमवार को मरांडी ने राजधानी रांची के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर मां भवानी के दर्शन किये। इसी क्रम में मरांडी ने हिंदपीढ़ी पूजा कमिटी वैशाखी संघ के पूजा पंडाल में आये दर्शनार्थियों के बीच प्रसाद वितरण भी किया। मरांडी ने सभी मां भवानी के भक्तों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। समारोह में विश्वजीत बोस, सत्यजीत सरकार, मोपाली बॉस, सुमित कुमार, सुभाजित पाल, अमन जयसवाल,आकाश कुमार, गोदाई कुमार, बाबला कुमार, शिल्पी नंदी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।