आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मोरहाबादी जैसे हाई सिक्योरिटी एरिया में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं। बता दें कि जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, रांची डीसी, रांची एसएसपी सहित कई आला अधिकारियों और मंत्रियों के घर मोरहाबादी क्षेत्र में ही हैं। इस इलाके में दिनभर पुलिस मौजूद रहती है, लेकिन फिर भी अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए छिनतई जैसी घटना को अंजाम दिया। ताजा मामला पार्क प्राइम रोड का है, जहां फल खरीद रही महिला से अपराधी चेन छीन कर फरार हो गये। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके के सीसीटीवी को खंगालने में लगी है।

महिला ने मोरहाबादी टीओपी में दिया लिखित आवेदन
छिनतई के संदर्भ में महिला ने मोरहाबादी टीओपी में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में महिला ने बताया है कि वह सुबह 9:45 में पार्क प्राइम रोड पर मोरहाबादी मैदान के कोने पर खड़े होकर फल खरीद रही थी। अचानक वहां मोटरसाइकिल पर पर सवार तीन लोग पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीछे वाले सवारी के पास एक डंडा था और वह ब्लू चेक शर्ट पहने हुए था। महिला ने बताया कि उसी ने उसका चेन खींचा था और मौके से फरार हो गया। महिला ने बताया कि छिनतई के तुरंत बाद उन्होंने 100 नंबर डायल कर घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पर पीसीआर की टीम पहुंची। महिला ने ये भी बताया है कि उसकी सोने की चेन 2 तोले की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version