आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। कोरोना काल से लेकर अब तक सोने के भाव में उतार-चढ़ाव चलता रहा है। अब धनतेरस से पहले सोने के दाम में थोड़ी नरमी आने से आभूषण विक्रेता खुश हैं। आभूषण विक्रेताओं को उम्मीद है कि सोने के भाव में कमी आने पर आभूषणों की बिक्री बढ़ेगी। इस संदर्भ में बात करते हुए टीबीजेड के प्रतिनिधि रविकांत ने बताया की धनतेरस और लगन के लिए इन्होंने बड़ी तैयारी की हुई है। ग्राहकों को लुभाने के लिए उनके स्टोर में सोने के गहनों का बनवायी शुल्क 399 रुपये दे रहे हैं और हीरे के आभूषण पर कोई बनवायी नही ली जा रही है। ग्राहक अपने पुराने सोने को एक्सचेंज भी कर सकते हैं, जिस पर उन्हें 100 प्रतिशत एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी। आभूषण खरीदने के इच्छुक लोग धनतेरस और लगन के लिए बुकिंग करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। त्योहार और लगन को देखते हुए इस बार टीबीजेड में अनन्या, दिव्या, डिवाइन, एंटीक , टेंपल, सोने के सिक्के इत्यादि की बेहतरीन श्रृंखला पेश की है, जो राज्यवासियों को काफी पसंद आयेंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version